भोपाल। अरब सागर के चक्रवाती तूफान ताऊते ने तबाही मचाना शुरू कर दिया है। गोवा में करीब 10 लोगों की मौत हो गई और 300 घर तूफान में तबाह हो गए। तूफानी हवाएं मध्यप्रदेश के मंदसौर तक आ गई है। मौसम विभाग ने मंदसौर के अलावा होशंगाबाद, कटनी, रतलाम, गुना उज्जैन और खंडवा में आंधी बारिश की चेतावनी जारी की है। होशंगाबाद में मौसम के कारण नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
मध्य प्रदेश के 6 संभागों में तेज बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया, ताऊ-ते तूफान के कारण प्रदेश में नमी आ रही है, जिससे बादल बनने के साथ ही बारिश हो रही है। राजधानी में शाम को काले घने बादल छा गए। इसके बाद कुछ हिस्सों में तेज हवा चलने के साथ बूंदाबांदी हुई। शाह ने बताया कि तूफान का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी मध्य प्रदेश में दिखेगा।
इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन और होशंगाबाद संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना है। यहां तेज हवा, गरज चमक के साथ मध्यम और हल्की बारिश हो सकती है। ऐसी ही स्थिति 19 मई तक बनी रहने की संभावना है।