भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा शिक्षकों के लिए कक्षा 11 की रिजल्ट शीट विमर्श पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। मूल्यांकन कार्य में लगे हुए शिक्षक रिजल्ट शीट को डाउनलोड करके गाइडलाइन का पालन करते हुए रिजल्ट तैयार करेंगे। विस्तृत दिशानिर्देश विमर्श पोर्टल पर उपलब्ध है।
संचालनालय द्वारा बताया गया है कि कक्षा 11 के रिजल्ट में अधिकतम 10 अंकों की ग्रेस एक या अधिक विषयों में सॉफ्टवेयर द्वारा ही दी जायेगी जो रिजल्ट शीट में प्रदर्शित होगी। ग्रेस का श्रेणी (डिवीजन) पर कोई प्रभाव नहीं होगा। जो छात्र निर्धारित न्यूनतम प्राप्तांक प्राप्त नहीं कर पाते अथवा अनुपस्थित रहे हों उन्हें द्वितीय अवसर के लिये सॉफ्टवेयर द्वारा चयनित किया जायेगा एवं उसकी सूची भी जनरेट होगी।
मूल्यांकन हेतु उपलब्ध कराया गया एक्सेल रिजल्ट सॉफ्टवेयर श्री नीलेश मीना सह समन्वयक आई.टी. सेल जिला होशंगाबाद द्वारा निर्मित किया गया है। किसी विशेष समस्या के लिये उनके ईमेल neeleshmeena01@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।