भोपाल। मध्यप्रदेश के अस्पतालों में एक बार फिर कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है। पिछले सप्ताह एक्टिव केस की संख्या कम होते होते 85,000 पहुंच के आसपास पहुंच गई थी उम्मीद थी कि अगले 3 दिनों में 75 हजार के आसपास होगी परंतु आज की तारीख में संक्रमित नागरिकों की संख्या 95000 से ज्यादा हो गई। 24 घंटे में 11,000 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि मात्र 4815 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।
मध्य प्रदेश में सबसे खतरनाक स्थिति वाले जिलों की संख्या 31 (2 जिले बढ़ गए)
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, सागर, रीवा, खरगोन, बैतूल, धार, विदिशा, सतना, शिवपुरी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, शहडोल, कटनी, सीहोर, रायसेन, सिंगरौली, मुरैना, राजगढ़, मंदसौर, अनूपपुर, सीधी, नीमच, टीकमगढ़, दमोह, दतिया और उमरिया ऐसे जिले हैं जहां कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक चल रही है। इंदौर में 13000, भोपाल 12000, ग्वालियर 9000 और जबलपुर 4500 से अधिक के साथ सबसे खतरनाक स्थिति में है।
मध्य प्रदेश के 7 जिले जहां स्थिति नियंत्रण में है
बुरहानपुर, भिंड, अलीराजपुर, खंडवा, हरदा, छिंदवाड़ा और देवास मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम है। निश्चित रूप से इन जिलों में कलेक्टर एवं तमाम कोरोना कंट्रोल टीम सफलतापूर्वक काम कर रही है। यह सभी अभिवादन के पात्र हैं।
MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS 07 MAY 2021
विशेष नोट:- अपने जिले के अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता या कोविड संबंधी अन्य जानकारी एक फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। कोविड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर - 1075
- इंदौर में नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेच रहे रीवा के लड़कों को गिरफ्तार किया गया है। उज्जैन में मंत्री मोहन यादव का प्रतिनिधि अभय विश्वकर्मा के बारे में खुलासा हुआ है कि वह माधव नगर अस्पताल के बेड मोटी रकम लेकर उपलब्ध कराता था।
- मंत्री तुलसी सिलावट के बेटे ने कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को मानहानि का नोटिस दिया है। श्री शुक्ला ने आरोप लगाया था कि तुलसी सिलावट का बेटा रुपए लेकर बेड, ऑक्सीजन और इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा है।
- मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत राजपत्रित अधिकारी की सिफारिश पर भी फ्री इलाज मिलेगा।
- शिवपुरी एवं टीकमगढ़ के वरिष्ठ न्यायाधीशों की कोरोनावायरस के संक्रमण के कारण ग्वालियर में मृत्यु हो गई। - 14 जिलों में 200 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1753, भोपाल में 1576, ग्वालियर में 910,जबलपुर में 795,रतलाम में 380,उज्जैन में 370,रीवा में 309, शिवपुरी में 298, सतना में 242, नरसिंहपुर में 239, धार में 231,सागर में 231,सीहोर में 206 एवं सिंगरौली में 204 नये प्रकरण आये हैं।