भोपाल। गुड न्यूज़ है कि मध्य प्रदेश के 18 जिले खतरे से बाहर हो गए हैं। यानी एक्टिव केस की संख्या 500 से कम हो गई है। दूसरी अच्छी खबर यह है कि डेंजर जोन में चल रहे जिलों की संख्या घटकर 16 रह गई है। यहां एक्टिव केस की संख्या 1000 से अधिक है। खुशी की बात है कि पिछले 24 घंटे में 78268 लोगों के सैंपल की जांच की गई और मात्र 4384 नागरिक पॉजिटिव मिले लेकिन दुख की बात है कि मरने वालों की संख्या 79 है। दूसरे आंकड़ों की तरह इस आंकड़े में कोई खास गिरावट नहीं आई है।
मध्य प्रदेश में सबसे खतरनाक स्थिति वाले जिलों की संख्या 16
इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, रतलाम, रीवा, सागर, बैतूल, धार, शिवपुरी, सतना, होशंगाबाद, अनूपपुर, सिंगरौली और दमोह ऐसे जिले हैं जहां कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या 1000 से अधिक चल रही है। इंदौर में 10000, भोपाल 10000, ग्वालियर 5000 और जबलपुर 3000 से अधिक के साथ सबसे खतरनाक स्थिति में है।
मध्य प्रदेश के 18 जिले जहां स्थिति नियंत्रण में है
बुरहानपुर, भिंड, आगर मालवा, अलीराजपुर, अशोकनगर, निवाड़ी, श्योपुर, खंडवा, हरदा, गुना, मंडला, छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, दतिया, पन्ना, छतरपुर, झाबुआ और मुरैना मध्यप्रदेश के ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव केस की संख्या 500 से कम है। निश्चित रूप से इन जिलों में कलेक्टर एवं तमाम कोरोना कंट्रोल टीम सफलतापूर्वक काम कर रही है। यह सभी अभिवादन के पात्र हैं।
MADHYA PRADESH COVID19 UPDATE NEWS HEADLINES 21 MAY 2021
विशेष नोट:- अपने जिले के अस्पतालों में बेड्स की उपलब्धता या कोविड संबंधी अन्य जानकारी एक फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। कोविड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर - 1075
- मध्य प्रदेश की ओवरऑल पॉजिटिविटी रेट आज 5.6% रह गई। केंद्रीय गाइड लाइन के अनुसार संक्रमण की दर 5% से कम होने पर कर्फ्यू हटाया जा सकता है।
- इंदौर के बाद भोपाल में भी 31 मई तक के लिए टोटल लॉकडाउन निश्चित कर दिया गया है। धारा 144 के तहत लगाए गए कर्फ्यू की शर्तें कुछ इस प्रकार की है कि इसे टोटल लॉकडाउन कहा जा सकेगा।
- सीहोर, राजगढ़, विदिशा एवं रायसेन में भी अगले 10 दिन तक कर्फ्यू को सख्त कर देने के निर्देश दिए गए हैं।
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल संभाग के सभी नागरिकों से अपील की है कि अगले 10 दिन तक विवाह समारोह जैसे सभी आयोजन स्थगित कर दें।
- इंदौर कलेक्टर का कहना है कि 1 जून से बाजार खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
- नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस से 1 महीने में एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
- डॉ नरोत्तम मिश्रा ने ऐलान किया है कि यदि कमलनाथ अपने दावे को प्रमाणित कर देते हैं तो वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।
- मध्यप्रदेश में अब प्राइवेट अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाई जाएगी। अस्पतालों को स्वतंत्रता दी जाएगी कि वह कंपनी से सीधे वैक्सीन खरीद सकते हैं।
- इंदौर में भाजपा नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने टोटल लॉकडाउन का विरोध किया है।
- इंदौर में 40 दिन बाद पॉजिटिव मिले नागरिकों की संख्या 1000 से कम है।
- दमोह प्रशासन ने जबलपुर से आने वालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही है।