संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, पढ़िए कैबिनेट मंत्री से क्या बात हुई - MP EMPLOYEE NEWS

भोपाल
। मध्यप्रदेश शासन की स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी और अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से बातचीत के बाद संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल 15 जून 2021 तक के लिए स्थगित कर दी है। हड़ताली कर्मचारियों को आश्वासन मिला है कि 5 जून 2021 तक उनकी मांगों के संदर्भ में फैसला ले लिया जाएगा।

कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र सिंह भदोरिया और प्रांतीय संयोजक अमिताभ चौबे द्वारा बताया गया है कि माननीय कैबिनेट मंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश, माननीय अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश एवं मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से हुयी विभिन्न चरणों में बैठकों के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने दिनांक 15.06.2021 तक आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। 

विभाग ने हड़ताली कर्मचारियों की कौन-कौन सी मांग मान ली है

विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों के कल्याण हेतु 05 जून 2018 की नीति संबंधित प्रक्रिया के लिये 15 दिवस का समय चाहा है साथ ही एनएचएम के निष्काषित कर्मचारी एवं आउट सोर्स कर्मचारियों हेतु पुननियोजन की प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ कर दी गयी है।

प्रदेश में महामारी के इस महत्वपूर्ण समय में प्रदेश की जनता को हो रही समस्या और स्वास्थ्य सेवाओं के सुचाऊ संचालक को दृष्टिगत रखते हुये संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ दिनांक 15 जून 2021 तक के लिये वर्तमान आंदोलन स्थगित करता है तथा उक्त 15 दिवसों में मांगों पर समाधानकारक कार्यवाही न होने की स्थिति में दिनांक 16.06.2021 संविदा कर्मचारी पुनः आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।

27 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });