भोपाल। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) कोविड काल में अस्थाई या आकस्मिक सेवा देने वाले कोरोना वाॅरियर्स को कार्य अनुभव प्रमाण पत्र देगा। इसके आधार पर एनएचएम की आगामी संविदा नाैकरी में 10 प्रतिशत अधिभार अंकों की वरीयता दी जाएगी। यह अनुभव प्रमाण पत्र न्यूनतम 89 दिवस से अधिक की सेवा देने वालों को मिलेगा। इस संबंध में नेशनल हेल्थ मिशन की संचालक छवि भारद्वाज ने आदेश जारी किए।
नेशनल हेल्थ मिशन की भर्ती में अधिभार अंक मिलेंगे
आदेश के अनुसार एनएचएम ने निर्णय लिया है, सभी अस्थाई मानव संसाधन को उपस्थिति पत्रक एवं पारिश्रमिक/मानदेय पत्रक के आधार पर प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके आधार पर उनको नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत संविदा भर्ती प्रक्रिया में 10 प्रतिशत अधिभार अंक दिए जाएंगे। इसका लाभ आगामी संविदा भर्ती प्रक्रिया में मिल सकेगा।
किस प्रकार के अस्थाई कर्मचारियों को प्राथमिकता मिलेगी
इसका लाभ कोविड-19 के तहत जिला स्तर पर आयुष चिकित्सक (आयुर्वेद/ होम्योपैथी/ यूनानी), दंत चिकित्सक/ स्टाफ नर्स/ लैब टेक्नीशियन/ एएनएम/ फार्मासिस्ट के पदों पर सेवाएं देने वालों को मिलेगा। इन सभी के लिए शर्त होगी कि उन्होंने संबंधित पद पर कोविड महामारी के कार्यकाल में न्यूनतम 89 दिन अस्थाई व आकस्मिक सेवाएं दी हों।
अस्थाई कोरोना योद्धाओं को अनुभव प्रमाण पत्र कौन जारी करेगा
कोविड में अस्थायी या आकस्मिक सेवाएं देने वाले कोरोना वाॅरियर्स को अनुभव प्रमाण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जारी करेंगे। इनके अलावा दूसरा अधिकारी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए अधिकृत नहीं होगा।