रेमडेसिवीर कांड: दिग्विजय सिंह का फोटो भी वायरल हो गया, सुबह शिवराज और सारंग का वायरल हुआ था - MP NEWS

भोपाल
। रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कालाबाजारी और नकली इंजेक्शन की सप्लाई के मामले में लगातार नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं। आज सुबह दिग्विजय सिंह ने दो फोटो जारी करके सीएम शिवराज सिंह चौहान को कनेक्ट किया था, शाम को भाजपा ने एक फोटो जारी कर दिया जिसमें दिग्विजय सिंह एक आरोपी के साथ नजर आ रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए फोटो में बताया गया है कि श्री दिग्विजय सिंह, आशीष ठाकुर नामक युवक के साथ खड़े हैं। यह आशीष ठाकुर वही दवा कारोबारी हैं जिनके खिलाफ नकली रेमडेसिवीर इंजेक्शन बेचने का आरोप है। बीना के रहने वाले एवं भोपाल में सक्रिय युवक कांग्रेस नेता प्रशांत पाराशर भी इसी मामले में आरोपी हैं। 

भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया है कि इंदौर-देवास से नकली रेमडीसीवीर बेचने के आरोप में पकड़ाया आरोपी उर्फ “नर पिशाच” आशीष ठाकुर के तार काँग्रेस में बहुत अंदर तक जुड़े है। जबकि दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह से पूछा था 'शिवराज जी आप इस “नर पिशाच” आकाश दुबे को पहचानते हैं ना? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं।'

16 मई को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!