भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूरे प्रदेश में में 1 जून 2021 से वैक्सीनेशन का वृहद अभियान चलाया जाए। अभियान में अधिक से अधिक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि, संक्रमण के नियंत्रण में वैक्सीनेशन की प्रभावी भूमिका है।
कोरोना की तीसरी लहर के लिए भी पूरी तरह से तैयार रहे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल तथा बीना के अस्थाई अस्पताल में पहले से समस्त प्रकार की व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ब्लैक फंगस के इलाज के लिए 12000 टैबलेट आ रही है
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ब्लेक फंगस के उपचार के 12 हजार टेबलेट आ रही हैं। इस बीमारी के इलाज के लिए राज्य शासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है। किसी भी मरीज़ को कोई दिक़्क़त नहीं आयेगी। समस्त जन-प्रतिनिधि सूचना के माध्यमों, समाचार-पत्रों, ऑडियो ब्रिज, व्हाट्सएप मैसेज से पंचायत स्तर तक कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने का आह्वान जनता से करें। कोविड-19 को समाप्त करने के लिए एक सप्ताह तक कोरोना कर्फ्यू में सख्ती बरती जाए।