भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस महामारी से मारे गए लोगों के परिवार जनों को मुआवजे का ऐलान कर दिया है। उन्होंने ₹100000 अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। कांग्रेस पार्टी ने 1000000 रुपए मुआवजे की मांग की है।
KNOWLEDGE- महामारी से नागरिकों की रक्षा सरकार की जिम्मेदारी है
उल्लेखनीय है कि प्राकृतिक आपदाओं एवं महामारी आदि से अपने नागरिकों की रक्षा करना सरकार का संवैधानिक दायित्व है। ऐसी स्थिति में प्रभावित लोगों को राहत देने का प्रावधान है ताकि उनका जीवन फिर से सामान्य हो सके। इसी संवैधानिक जिम्मेदारी के तहत सरकार निशुल्क चिकित्सा एवं सभी प्रकार की सहायता उपलब्ध कराती है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा कर उन्हें प्रदेश में ब्लैक फंगस बीमारी की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में ब्लैक फंगस बीमारी की रोकथाम और उपचार के लिए की जा रहीं व्यवस्थाओं के संबंध में प्रधानमंत्री श्री मोदी को जानकारी दी।