नई दिल्ली। आयुष मंत्रालय ने कोविड से उत्पन्न चुनौतियों के लिए आयुष आधारित दृष्टिकोण और समाधान प्रदान करने के लिए एक समर्पित सामुदायिक सहायता हेल्पलाइन शुरू की है। टोल-फ्री नंबर 14443 है। हेल्पलाइन पूरे भारत में सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक-सप्ताह के सभी सातों दिन चालू रहेगी।
CORONA पॉजिटिव नहीं है फिर भी सलाह ले सकते हैं
आयुष मंत्रालय की यह हेल्पलाइन विशेष तौर पर कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए बनाई गई है लेकिन यदि आप कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं है लेकिन आयुष विभाग के डॉक्टर से परामर्श करना चाहते हैं तब भी ऑफिस टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर का उपयोग कर सकते हैं।
आयुष मंत्रालय के अंतर्गत कौन कौन चिकित्सा प्रणाली आती है
भारत के आयुष विभाग के अंतर्गत आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग चिकित्सा, यूनानी चिकित्सा, सिद्धा एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रणाली आती है। नागरिक इनमें से किसी भी विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। उसके विशेषज्ञ से निशुल्क बातचीत कर सकते हैं।