भोपाल। राहगीर को चांटा मारने के मामले में छत्तीसगढ़ राज्य के सूरजपुर जिले के कलेक्टर को कल ही हटाया गया है और आज मध्य प्रदेश का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में ईडीएम मंजूषा विक्रांत राय एक दुकानदार को चांटा मारते हुए दिखाई दे रही हैं।
वायरल वीडियो में एक बालक दुकान से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। उसने अधिकारियों से कहा कि वह इस दुकान की छत पर रहता है जबकि पीछे से किसी और ने बताया कि बालक का घर किसी दूसरे स्थान पर है। घर का पता गलत बताने के अपराध में एडीएम मंजूषा विक्रांत राय ने चांटा मार दिया। वीडियो में स्पष्ट समझ नहीं आ पा रहा है कि जिसमें चांटा मारा गया है वह दुकानदार है या फिर दुकानदार का पुत्र।
मंजूषा राय के कुछ पुराने किस्से
9 जुलाई 2011 में मंजूषा राय के भाई की पत्नी प्रतिभा ऊमरे ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। इस प्रकरण में भी मंजूषा राय के विरुद्ध मारपीट करने की शिकायत की गई थी।
अक्टूबर 2016 में जब मंजूषा राय एडीएम बालाघाट के पद पर पदस्थ थीं, तब आरोप लगा था कि मंजूषा राय ने अपने अधीनस्थ अधिकारी लक्ष्मीचंद करवेती को इस कदर फटकार लगाई कि वह बेहोश हो गया था। कुछ देर के लिए उसे ICU में भर्ती करना पड़ा था।
छत्तीसगढ़ के बाद मध्यप्रदेश के अफ़सर के थप्पड़ की गूँज. शाजापुर में ADM मंजूषा राय ने दुकान खुले पाये जाने पर मारा थप्पड़. लगता है समझाईस देना आता ही नहीं अफ़सरों को @ABPNews @vikasbha @gyanendrat1 @awasthis @pankajjha_ @ShobhnaYadava pic.twitter.com/VguxgHavJZ
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) May 24, 2021