SLATE App Download करें, लखनऊ यूनिवर्सिटी का मोबाइल ऐप

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र अब स्लेट एप पर पढे़ंगे। संपूर्णानंद और लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए समझौता हुआ है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार ने कहा कि स्लेट के अंतर्गत विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। शिक्षा सामग्री एवं ऑनलाइन टेस्ट भी कराया जाएगा तथा विद्यार्थी एसाइनमेंट भी पूर्ण कर जमा कर सकेंगे। उनकी कक्षा में उपस्थिति की निगरानी भी की जा सकेगी।

स्लेट एप के फायदे

-मल्टी फॉर्मेट सपोर्ट जैसे टेक्स्ट, पीपीटी, वीडियो, ऑडियो
- वैश्विक कक्षा अनुभव।
- 24*7 ऑनलाइन अध्ययन सामग्री तक पहुंच
-ऑनलाइन आधारित टाइम टेबल सक्षम करता है
-छात्र उपस्थिति की निगरानी
-छात्र उपस्थिति सक्षम करता है
-आसान, पारदर्शी और स्टैंडर्ड
-व्याख्यान साझा करने को प्रोत्साहित करता है
-वेबिनार आदि इस पर आयोजित कर सकते हैं।

SLATE also enables teachers to create and integrate course materials, align content and assessments, track progress of students, and create tests and quizzes for the students.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!