मध्यप्रदेश में 1000 रुपए का एक आम, महंगाई नहीं खास बात है, पढ़िए - GK IN HINDI

NEWS ROOM
आलीराजपुर।
मध्य प्रदेश के आलीराजपुर जिले का कट्ठीवाड़ा क्षेत्र देश-विदेश में अपने खास किस्म के आम नूरजहां की वजह से मशहूर है। यहां अफगानी नस्ल के इस खास आम की खूब पैदावार होती है। यह आम अपने गुणों और स्वाद की वजह से इतना प्रसिद्ध है कि फसल आने के पहले ही इसकी बुकिंग हो जाती है। 

नूरजहां किस्म के एक आम का वजन दो से साढ़े तीन किलो तक होता है और एक नग 500 से 1000 रुपये तक में बिकता है। इन दिनों पेड़ों पर लगे इस आम को देखने और खरीदने के लिए न केवल बड़ी संख्या में लोग यहां आ रहे हैं बल्कि ऑनलाइन व फोन पर भी बुकिंग करवा रहे हैं। 

बावड़ी फार्म हाउस के मालिक भरतराज सिंह जादव ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के चलते इस वर्ष नूरजहां आम के बौर दिसंबर में ही आ गए थे। आमतौर पर बौर फरवरी माह में आते हैं। इसके बाद फरवरी में भी बौर आ जाने और पहले आए बौर पर भी आम लगने के चलते आम की पैदावार इस साल बढ़ी है, हालांकि आकार पर कुछ असर जरूर पड़ा है। आमतौर पर नूरजहां का वजन अधिकतम साढ़े तीन किलो तक भी हो सकता है, मगर इस बार ऐसा नहीं है।

मजेदार जानकारियों से भरे कुछ लेख जो पसंद किए जा रहे हैं

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!