मध्य प्रदेश के 15 जिलों में ओले, आंधी और बारिश - MP WEATHER REPORT and FORECAST

Bhopal Samachar
भोपाल
। मानसून नहीं आया है लेकिन मध्य प्रदेश के 15 जिलों में आज कहीं-कहीं ओलावृष्टि और ज्यादातर इलाकों में आंधी एवं बारिश दर्ज की गई। आंधी में हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रिकॉर्ड की गई। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गुरुवार को भी मौसम इसी प्रकार बना रहेगा। 

मध्य प्रदेश मौसम अपडेट

रात करीब 7 बजे भोपाल और उज्जैन में बारिश शुरू हो गई। 
मंदसौर जिले के सीतामऊ में तेज आंधी के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई। 
सागर के खुरई तहसील में भी बारिश हुई। 
छिंदवाड़ा में दोपहर बूंदाबांदी हुई। 
इंदौर, गुना और ग्वालियर में दिन में मौसम साफ रहा लेकिन शाम को बादल छा गए। 
मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के नलखेड़ा तहसील में जोरदार बारिश।

मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान

मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि प्री-मानसून की गतिविधियां शुरू हो गई है। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इसमें होशंगाबाद, ग्वालियर, चंबल, इंदौर व उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में यहां हुई बारिश

मौसम विभाग ने पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की है। इसमें सतना में 26.8 एमएम, दतिया में 26.2 एमएम, खजुराहो में 20.0 एमएम, उमरिया में 18.2 एमएम, पचमढ़ी में 13 एमएम, रीवा में 13 एमएम, सागर में 14.4 एमएम, गुना में 3.8 एमएम, इंदौर में 3.8 एमएम, रायसेन 5.8 एमएम और मंडला में बूंदाबांदी दर्ज की गई।

02 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!