मध्य प्रदेश मानसून- 7 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी, 29 में आंधी-बारिश

भोपाल
। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अंतर्गत भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD India) के भोपाल केंद्र द्वारा मध्यप्रदेश में 7 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। भारी वर्षा का येलो अलर्ट का मतलब होता है सावधान रहें एवं मौसम खराब होने की स्थिति में तत्काल सुरक्षित स्थान की तरफ चले जाएं। बरसाती नदी नालों से दूर रहें चाहे बारिश हो रही हो अथवा नहीं।

मध्य प्रदेश मौसम- 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा एवं बालाघाट जिलों में भारी बारिश होने की पूरी संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आबादी वाले इलाकों में बारिश नहीं भी हो रही है तब भी बरसाती नदी नालों के पास नहीं जाना है क्योंकि काफी हद तक संभावना होगी कि नदी नाले जंगल के जिस रास्ते से आ रहे हैं वहां मूसलाधार बारिश हो रही हो। जिसके कारण नदी नालों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। 

MP WEATER FORECAST- 29 जिलों में आंधी बारिश की संभावना 

मौसम विभाग के अनुसार शहडोल, जबलपुर, सागर, होशंगाबाद, इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के 28 जिलों एवं गुना जिले में कुछ स्थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आंधी के समय हवा की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। ऐसी स्थिति में कमजोर पड़ गिर जाते हैं। कच्चे मकानों की छतें उड़ जाती हैं। इसलिए सावधान रहें एवं प्रबंधन करें।

28 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

GK in Hindi- यदि चंद्रमा पर खड़े होकर पृथ्वी पर गोली चलाएंगे तो क्या होगा
GK in Hindi- नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई से क्यों शुरू होता है 1 जनवरी से क्यों नहीं
HEALTH TIPS IN HINDI- मात्र ₹20 में पेट का पॉइजन खत्म, 20 से ज्यादा बीमारियां नहीं होंगी 
HEALTH TIPS IN HINDI- घबराहट और बेचैनी क्यों होता है, कैसे कंट्रोल किया जा सकता है
RASHIFAL- 12 में से 6 राशि वालों के लिए गुड न्यूज़
GK IN HINDI- BIKE का इंजन CC में क्यों होता है, हॉर्स पावर में क्यों नहीं होता
GK IN HINDI- ATM से थर्मल पेपर की पर्ची क्यों निकलती है, सादा कागज क्यों नहीं है
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!