भोपाल। भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अधीन भारत मौसम विज्ञान विभाग के भोपाल केंद्र ने चेतावनी जारी की है कि मध्य प्रदेश के 9 संभागों में मौसम खराब रहेगा। कुछ इलाकों में आंधी और वज्रपात की संभावना है जबकि कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, रीवा, सागर, शहडोल, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर (अशोकनगर, गुना एवं शिवपुरी) संभाग परिवर्तित मौसम से प्रभावित होंगे। इन इलाकों में करीब 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से आंधी, वज्रपात एवं तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार संभाग के सभी जिलों में इस प्रकार का मौसम नहीं रहेगा लेकिन हवाएं उपरोक्त 9 संभागों के काफी इलाकों को प्रभावित करेंगे करेंगी। आम नागरिकों से अपेक्षा की गई है कि वह सावधान रहें एवं यदि घरों से बाहर निकलते हैं तो चेतावनी को ध्यान में रखें। बादल गरजने की स्थिति में ऐसे किसी भी जगह पर ना रुके जहां वज्रपात होने की संभावना है।