BHOPAL नगर निगम ने भारी बारिश में 50 साल पुराने घर और दुकानें तोड़ीं

NEWS ROOM
भोपाल।
नगर निगम एवं जिला प्रशासन की टीम ने रॉयल मार्केट में नर्मदा स्वीट्स के पीछे भरी बारिश में 50 साल पहले बने 7 घरों और 21 दुकानों को तोड़ दिया। 2 दिन पहले अचानक कार्रवाई शुरू की गई। यहां रहने वालों का विस्थापन नहीं किया गया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय निवासी एसडीएम के सामने गिड़गिड़ाते रहे।

अवैध आलीशान बिल्डिंग छोड़ दी, सिर्फ हमारी दुकानें तोड़ रहे हैं

व्यापारी एवं रहवासी राजेंद्रसिंह भदौरिया, आरिफ अली, मोहम्मद शहजाद ने बताया कि करीब 50 साल से दुकान व घर बनाकर रह रहे हैं। दो दिन पहले प्रशासन ने अचानक दुकान-गोदाम व घर तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी, जबकि कुछ बिल्डिंग छोड़ दी गई है, जो अवैध तरीके से बनी हुई है। सुबह मौन तरीके से विरोध किया गया। इस दौरान आए एसडीएम खान ने आश्वासन दिया है कि व्यापारियों को दुकानों के लिए अन्य जगह पर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं रहवासियों के लिए भी व्यवस्था की जाएगी।

बुधवार को भोपाल के इलाकों में पानी भर गया

कोलार के नयापुरा व ललिता नगर में पानी की सही निकासी न होने के कारण कई दुकान व घरों में भर गया।
नारियलखेड़ा हनुमान मंदिर के पास नाले का गंदा पानी सड़क से बहने लगा।
जुमेराती पोस्ट ऑफिस से हनुमानगंज तक की नालियों की सफाई नहीं होने से सड़क पर एक फीट तक पानी भर गया।
सैफिया कॉलेज के पास, ज्योति टॉकीज चौराहा, दानिश नबर, तुलसी नगर, सिंधी कॉलोनी चौराहा में जलभराव की स्थिति निर्मित हुई।
अवधपुरी में वायु रॉयल एन्क्लेव एवं सौम्या ग्रीन सिटी के बीच का नाला उफान पर आ गया। इस कारण सड़क पर एक फीट तक पानी भर गया।

24 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!