भोपाल। भोपाल में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है। अन्य जिलों की तुलना में संक्रमण की दर कम नहीं हुई है। इसके बावजूद दुकानदारों की मांग पर कर्फ्यू में ढील देते हुए बाजार खोल दिया गया है। कलेक्टर एवं डीआईजी ने आज बाजार में जाकर दुकानदारों को बताया कि यदि प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया गया तो दुकान सील कर दी जाएगी।
कोरोना कर्फ्यू एवं अनलॉक के मद्देनजर डीआईजी भोपाल श्री इरशाद वली एवं कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया, ने हमीदिया हॉस्पिटल पूर्वी गेट के सामने मेडिकल लाइन, 10 नम्बर मार्केट हबीबगंज, सर्वधर्म कोलार आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यापारियों को कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने हेतु समझाइस दी।
इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के ख़िलाफ़ वैधानिक कार्रवाई करने एवं दुकान सील करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान आमजन व ग्राहकों से चर्चा कर मास्क लगाने व गाइडलाइंस का पालन करने हेतु अपील की गई।