भोपाल। कोरोना संक्रमण के कारण रद्द हुई शताब्दी एक्सप्रेस 17 जून फिर से शुरू होगी। शताब्दी एक्सप्रेस 9 मई से रद्द चल रही थी। शताब्दी अब नियमित ट्रेन के तौर पर चलेगी। रेलवे ने 8 माह बाद शताब्दी के समय में फिर से बदलाव किया है।
नई-दिल्ली से आने वाली शताब्दी ग्वालियर 15 मिनट बाद आएगी, जबकि हबीबगंज से आने वाली 10 मिनट देरी से आएगी। नई दिल्ली से सुबह 6 बजे हबीबगंज के लिए चलेगी। मुरैना सुबह 8:57 बजे और ग्वालियर सुबह 9:23 बजे आएगी। 5 मिनट के स्टॉपेज के बाद भोपाल दोपहर 2:07 बजे और हबीबगंज दाेपहर 2:40 बजे पहुंचेगी।
हबीबगंज से दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी। भोपाल दोपहर 3:27 बजे आएगी और 3:30 बजे रवाना हो जाएगी। ये ट्रेन ग्वालियर शाम 7:40 बजे आएगी और यहां से मुरैना रात 8:10 बजे पहुंचेगी। नई दिल्ली स्टेशन रात 11:50 बजे पहुंचेगी।
15 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com