BHOPAL मंडल के स्टेशनों पर कार्ड पेमेंट सुविधा

NEWS ROOM
भोपाल।
भोपाल रेल मंडल ने अपने यात्रियों को टिकट पेमेंट के लिए ऑनलाइन विकल्प उपलब्ध कराया है। यात्री अब एटीएम कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। स्टेशनों पर पॉइंट ऑफ सेल मशीन लगा दी गई है। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि छुट्टे पैसों का झगड़ा खत्म हो जाएगा।

भोपाल जंक्शन के साथ हरदा, इटारसी, हबीबगंज, बैरागढ़, विदिशा, गंजबासौदा, बीना समेत कई स्टेशनों में रेल टिकट आरक्षण काउंटरों पर प्लेटफॉर्म टिकट भुगतान के लिए पॉइंट ऑफ सेल मशीन लगा दी गई है। अब प्लेटफॉर्म टिकट लेने के लिए यात्रियों को पैसे का लेन देन नहीं करना पड़ेगा। वहीं यह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मशीन के द्वारा ही किया जाएगा।

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन मशीन को लेकर सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश का कहना है कि नगद लेनदेन के दौरान कई तरह की दिक्कतें हो रही थी। छुट्टे पैसों को लेकर यात्रियों को लंबे समय तक लाइन में खड़े रहना पड़ता था और इसी असुविधा को देखते हुए भोपाल रेल मंडल द्वारा यह नई पहल शुरू की गई है।

24 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!