भारत सरकार ने आम नागरिकों की सुविधा के लिए कोविड-19 वैक्सीन लगवाने हेतु अप्वाइंटमेंट बुकिंग के लिए अब टोल फ्री नंबर भी जारी कर दिया है। नागरिकों को केवल 1075 नंबर डायल करना है, संबंधित अधिकारी वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुकिंग करके आपको उसी समय फोन पर सूचित करेगा। टीकाकरण के लिए यह सबसे आसान तरीका है।
कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु ग्रामीण एवं गरीब नागरिकों के लिए हेल्पलाइन
सरकार ने कोविन पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर 1075 टीकाकरण की बुकिंग के लिए उपलब्ध करा दिया है। सरकार का कहना है कि गांव के लोग और फीचर फोन वाले यूजर्स को ध्यान में रखकर इस नंबर को जारी किया गया है। इसकी प्रक्रिया भी बिल्कुल आसान है।
मोबाइल के माध्यम से COVID 19 वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक
अपने मोबाइल से 1075 नंबर पर कॉल करें।
अब फोन पर बताए गए निर्देश के अनुसार स्लॉट बुक करने के लिए 2 दबाएं।
आपका कॉल सीधा सरकारी अधिकारी को ट्रांसफर हो जाएगा।
अधिकारी अब आपसे आधार, पासपोर्ट या पैन नंबर मांगेगा।
अपने सरकारी पहचान पत्र कॉल करने से पहले ही अपने हाथ में रखें।
नंबर बताने के बाद वैक्सीन का स्लॉट बुक हो जाएगा।
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
COWIN पोर्टल में नया फीचर
आपको बता दें कि मई में भारत सरकार ने COWIN पोर्टल में नया फीचर जोड़ा था। इस नए फीचर के तहत लोगों को वैक्सीन स्लॉट बुक करने पर 4 डिजिट का नंबर मिलेगा। इसका इस्तेमाल वैक्सीनेशन के दौरान किया जाएगा। यूजर्स को यह कोड स्वास्थ कर्मचारी को देना होगा। इससे टीका लगवाने वाले की पूरी जानकारी रिकॉर्ड हो जाएगी।