भोपाल। कोरोनावायरस की दहशत पूरे समाज में दिखाई देती है लेकिन कोरोनावायरस से सुरक्षा के लिए बनाई गई वैक्सीन की दहशत भी उतनी ही नजर आती है। हालात यह है कि लोगों को वैक्सीनेट करवाने के लिए सरकार और प्रशासन को क्या कुछ नहीं करना पड़ रहा। धार में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि यदि गांव के सभी लोग टीका लगाएंगे तो वह गांव की सबसे बड़ी समस्या (सड़क निर्माण) दूर कर देंगे।
गांव में एक भी व्यक्ति ने वैक्सीन नहीं लगवाई थी
धार कलेक्टर आलोककुमार सिंह शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पहली बार गंधवानी तहसील के जंगल मे बसे प्राचीन केली शिव मंदिर पर पौधारोपण करने पहुंचे। यहां कलेक्टर के सामने ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की। कलेक्टर ने पूछा पहले यह बताइए कि यहां कितने लोगों ने वैक्सीन लगवा लिया है। किसी भी ग्रामीण ने जवाब नहीं दिया।
वैक्सीनेशन खत्म होते ही सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा: कलेक्टर का वादा
इस पर कलेक्टर ने कहा सड़क का निर्माण 15 दिन बाद मंजूर कर शुरू हो जाएगा। इससे पहले 15 के भीतर गांव में सभी को टीका लग जाना चाहिए। गांव में जैसे ही सभी को टीका लग जाएगा, अगले दिन से सड़क निर्माण शुरू हो जाएगा, यह मेरा वादा है। कलेक्टर के इस वादे पर ग्रामीणों ने भी टीका लगवाने की हामी भर दी।