भोपाल। श्री एपी सिंह को जनरल मैनेजर मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड क्षेत्रीय कार्यालय रीवा के पद से निलंबित कर दिया गया है। एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें श्री सिंह नोटों से भरा हुआ बैग लेते हुए दिखाई दे रहे थे।
एमपी इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी जॉन किंग्सली (आईएएस) द्वारा जारी सस्पेंशन ऑर्डर में लिखा है कि दिनांक 25 मई 2021 को प्राप्त हुई शिकायत के साथ जो वीडियो मिला है उसमें श्री एपी सिंह एक अज्ञात व्यक्ति से बैग में धनराशि प्राप्त करते हुए दिखाई दे रहे हैं। श्री ए पी सिंह का यह कृत्य प्रथम दृष्टया निगम सेवक के गरिमा युक्त आचरण के सर्वथा प्रतिकूल है एवं इसकी विस्तृत जांच की जाना वांछनीय है।
अतः श्री ए पी सिंह को निगम सेवा नियम 2017 के प्रावधानों के अधीन मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 की धारा 9 के अंतर्गत निलंबित किया जाता है।