ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में टीकाकरण से कोई वंचित न रहे, इसके लिए जिला प्रशासन उन लोगों को भी टीके लगाएगा, जो वृद्धाश्रमों में रह रहे हैं और उनके पास अपनी पहचान का कोई दस्तावेज नहीं है।
मंगलवार को रुटीन टीकाकरण कार्यक्रम होने के कारण सिर्फ 6 केंद्रों पर 2326 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें से 2100 ने पहला तथा 226 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। जिले में जिस तरह से कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए लोग आ रहे हैं, उसके मुकाबले दवा की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। कई बार वैक्सीन कम होने के कारण टीकाकरण केंद्रों की संख्या भी घटाई गई है।
वैक्सीन की कमी के चलते बुधवार को 33 केंद्र कम कर दिए गए, अब सिर्फ 120 केंद्रों पर ही टीकाकरण होगा। यहां 15 हजार लोगों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सीएमएचओ के वैक्सीन स्टोर में फिलहाल 8000 डोज कोविशील्ड तथा 7000 को-वैक्सीन के रखे हुए हैं। इस तरह उनके पास कुल 15 हजार वैक्सीन की डोज हैं। वहीं क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं के सिटी सेंटर स्थित वैक्सीन हाउस में 45 हजार डोज भोपाल से आ गए हैं। इसमें से 5 हजार डोज ग्वालियर को बुधवार को मिल जाएंगे।