ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा, कांग्रेस पार्टी ने घेरने की प्लानिंग की - GWALIOR NEWS

ग्वालियर।
भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया संक्रमण काल के बाद ग्वालियर चंबल क्षेत्र के 3 दिन के दौरे पर आ रहे हैं। श्री सिंधिया दिनांक 10 जून से 12 जून तक क्षेत्र में रहेंगे। इस दौरान कांग्रेस पार्टी ने उनकी घेराबंदी करने की प्लानिंग की है।

लंबे समय बाद आ रहे सिंधिया

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आखिरी व्यवस्थित कार्यक्रम होली से पहले हुआ था। वह होली पर भी ग्वालियर नहीं आए थे। 5 अप्रैल को उनका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ अशोक नगर में कार्यक्रम था, लेकिन कोविड के बढ़ते केस के चलते रद्द कर दिया था। उस कार्यक्रम को रद्द करने की एक वजह भाजपा के पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का एक ट्वीट भी था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि होली का त्योहार लोगों ने कोविड गाइडलाइन का पालन कर शांति से निकाल दिया। अब नेता भी संयम रखें और भीड़ से बचें। इसके बाद से सिंधिया ने यहां कोई दौरा नहीं किया है। हां, बीच में 16 मई को CM शिवराज सिंह 3 घंटे के लिए समीक्षा करने आए थे, जब जरूर वह साथ में आए और चले गए।

यह है तीन दिन का कार्यक्रम

10 अप्रैल को भिंड में रहेंगे: ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह 9.30 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए स्पेशल चार्टर से निकलेंगे।
सुबह 10.35 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए भिंड के मेहगांव जाएंगे।
भिंड में वह 2.45 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम (सामूहिक कार्यक्रम नहीं) में भाग लेंगे।
शाम 4.15 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, यहां चयनित लोगों से बात करेंगे।
रात को जयविलास पैलेस में रुकेंगे।

11 अप्रैल को ग्वालियर- मुरैना में रहेंगे

सुबह 10.30 से 11 बजे के बीच वह इंडोर कैंसर फाउंडेशन के वर्चुअल इवेंट में भाग लेंगे
11.15 बजे से 12 बजे तक मोतीमहल ग्वालियर में एम्बुलेंस डोनेशन प्रोग्राम में भाग लेंगे
1 बजे सड़क मार्ग से मुरैना पहुंचेगे यहां 3 घंटे ठहरेंगे और कुछ लोगों के घर भी जाएंगे।
शाम 4.40 पर ग्वालियर के लिए निकलेंगे और यहां स्थानीय नेताओं से मुलाकात करेंगे
जयविलास पैलेस में रात को विश्राम करेंगे।

12 जून, दिल्ली के लिए रवाना

सुबह 8 बजे कुछ करीबियों से मुलाकत करेंगे।
सुबह 8 बजे सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

08 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });