ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में नगर निगम ने सोमवार को सिटी सेंटर क्षेत्र से मिशन क्लीन ग्वालियर अभियान की शुरूआत की। इस दौरान फुटपाथ और डिवाइडरों को धोने के साथ यातायात में बाधक बनने वाले पेड़ों की छंटाई की गई।
स्ट्रीट लाइट को चेक किया गया और खंभों पर लगे कटआउट और बैनरों को हटाया गया। निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने इस दौरान सड़कों को साफ रखने के लिए लोगों को जागरूक किया। अभियान के दौरान नगर निगम की टीम को सिटी सेंटर स्थित डोमिनोज पिज्जा पर गंदगी फैली नजर आई। निगम की टीम ने उस पर पांच हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया।
अभियान के दौरान नगर निगम मदाखलत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पार्क विभाग एंव विद्युत विभाग के अमले ने सडक पर साफ सफाई की। निगमायुक्त श्री वर्मा ने मिशन क्लीन ग्वालियर अभियान के तहत सिटी सेंटर रोड का निरीक्षण किया तथा क्षेत्र के नागरिकों से सडक पर साफ सफाई रखने की अपील की।
15 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com