इंदौर। कोरोना संक्रमण के बीच इंदौर के ज्यादातर CBSE स्कूलों में ऑनलाइन स्कूलिंग का दूसरा सत्र शुरू होने जा रहा है। पिछले सत्र की गलतियों व कड़वे अनुभवों से सबक लेकर इस बार ऑनलाइन पढ़ाई में ढेर सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। कुछ स्कूलों में पहला जीरो पीरियड का होगा, जिसमें पढ़ाई के बजाय योग, डांस, म्यूजिक जैसी विभिन्न गतिविधियां कराई जाएंगी। अगर ये गतिविधियां सभी स्कूलों में होंगी तो बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा
इसका उद्देश्य यह है कि बच्चों के शारीरिक, मानसिक विकास की जो कड़ियां स्कूल बंद होने से टूट गई हैं, उन्हें वापस जोड़ा जा सके। आशंका है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित कर सकती है। इसे देखते हुए स्कूल उन्हें योग व ब्रीदिंग एक्सरसाइज से संक्रमण से बचाव के लिए भी तैयार करेंगे। क्लास को रोचक बनाने के लिए भी कई प्रयोग किए जाएंगे।
टीचर्स छात्रों को वाद्य के अनुसार नोट्स देकर पीरियड के दौरान ही प्रैक्टिस कराएंगे। एक ही इंस्ट्रूमेंट वाले छात्रों को समूहों में बांटकर नियमित अभ्यास होगा। ग्राउंड एक्टिविटी स्टूडेंट घर की खुली जगह या पार्क में कर रहे हैं। ऑनलाइन क्लास में थ्योरी के रूप में टीचर्स बच्चों को स्किल्स बताएंगे। योग, कराते, जूडो आदि फिजिकल ट्रेनिंग में टीचर्स उन्हें खुद व्यायाम करके बताएंगे।
प्रार्थना और मंत्रोच्चार जैसी गतिविधियां भी ऑनलाइन क्लास में शामिल रहेंगी। जिससे उन्हें घर पर भी स्कूल जैसा ही महसूस हो। खासकर छोटे बच्चे ऑनलाइन क्लास से उतना जुड़ाव महसूस नहीं कर पा रहे थे। एकाग्रता की कमी महसूस हो रही थी।
10 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com