इंदौर। कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद रेलवे द्वारा इंदौर आने जाने वाली 16 ट्रेन को शुरू किया जा रहा है। कोरोना के कारण यात्री कम होने से इन ट्रेनों को संचालन बंद हो गया था। मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा इंदौर-डा आंबेडकर नगर से आने जाने वाली 14 ट्रेनों को शुरू किया गया है। आने वाले समय में कुछ और ट्रेनों को भी शुरू किया जाएगा।
इन ट्रेनों का संचालन होगा
-गाड़ी संख्या 02944 इंदौर दौंड स्पेशल एक्सप्रेस 28 जून से इंदौर से बुधवार को छोड़कर सप्ताह में शेष दिन चलेगी।
-गाड़ी संख्या 02943 दौंड इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 29 जून से दौंड से गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में शेष दिन चलेगी।
-गाडी संख्या 09241 इंदौर उधमपुर स्पेशल एक्सप्रेस 5 जुलाई से इंदौर से सोमवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09242 ऊधमपुर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 7 जुलाई से ऊधमपुर से बुधवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09301 डा आंबेडकर नगर यशवंतपुर स्पेशल एक्सप्रेस 27 जून से डा आंबेडकर नगर से रविवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09302 यशवंतपुर डॉ आंबेडकर नगर स्पेशल एक्सप्रेस 29 जून से यशवंतपुर से मंगलवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09307 इंदौर चंडीगढ़ स्पेशल एक्सप्रेस 1 जुलाई से इंदौर से गुरूवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09308 चंडीगढ़ इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 2 जुलाई से चंडीगढ़ से शुक्रवार को चलगी।
-गाड़ी संख्या 09325 इंदौर अमृतसर स्पेशल एक्सप्रेस 29 जून से इंदौर से मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09326 अमृतसर इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस 1 जुलाई से अमृतसर से गुरूवार एवं रविवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09332 इंदौर कोच्चुवेली स्पेशल एक्सप्रेस, 29 जून से इंदौर से मंगलवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09331 कोच्चुवेली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 02 जुलाई से कोच्चुवेली से शुक्रवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09337 इंदौर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल एक्सप्रेस 27 जून से इंदौर से रविवार को चलेगी।
-गाड़ी संख्या 09338 दिल्ली सरायरोहिल्ला इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, 28 जून से दिल्ली सरायरोहिल्ला से सोमवार को चलेगी।
22 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com