INDORE में सब्जी वाले को पीटने पर दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR, सस्पेंड - MP NEWS

इंदौर।
 मप्र के इंदौर में एक सब्जी विक्रेता को सरेआम पीटने के मामले में तो पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है एवं दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम ने बताया कि डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के बाद शेष कार्रवाई की जाएगी।

घटना करीब 4 दिन पुरानी है। टीआई चंदन नगर पुलिस स्टेशन ने बताया कि एक चोरी के मामले में फरियादी ने सब्जी विक्रेता पर संदेह जताया था। आरक्षक अमित यादव एवं पवन कैथवास उसे पूछताछ के लिए बुलाने के लिए गए थे। इसी दौरान विवाद हो गया। आरक्षकों के अनुसार उसने पुलिस थाने आने से मना कर दिया था, इसलिए हल्का बल प्रयोग किया गया।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सब्जी विक्रेता ने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की थी। उसके शरीर पर मारपीट के निशान देखे गए। मारपीट के निशान हल्का बल प्रयोग से ज्यादा थे। पुलिस अधीक्षक इंदौर पश्चिम ने बताया कि शुक्रवार देर रात दोनों सिपाहियों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।

12 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });