इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर से शुरू होने वाली इंदौर-जयपुर एक्सप्रेस को 19 जून से फिर से शुरू किया जाएगा। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन में चलेगी। जानकारी के अनुसार जयपुर से यह ट्रेन 18 जून से चलेगी। इंदौर से यह ट्रेन 19 जून को रवाना होगी। इसका संचालन हर शनिवार, सोमवार को इंदौर से होगा।
आम दिनों में इस ट्रेन में यात्रियों की आवाजाही काफी अधिक होती है। ट्रेन में साल भर वेटिंग रहती है। कोरोना की दूसरी लहर में यात्रियों ने राजस्थान में मामले बढ़ते देख इसमें यात्रा करना कम कर दिया था। जिससे पहली बार इस ट्रेन में सीटें ही नहीं भर पा रही थीं। इसी को लेकर ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। अब जब दूसरी लहर पर नियत्रंण हो रहा है और कोरोना के मामलों में कमी आ रही हैं तो रेलवे अपनी ट्रेनों को फिर से शुरू कर रहा हैं।
इंदौर-महू रेल यात्री संघ महू से इंदौर और रतलाम के बीच चलने वाली डेमू ट्रेन को भी फिर से शुरू करने की मांग कर रहा है। इस मामले में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल को भी पत्र लिखा गया हैं।
14 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com