INDORE से भोपाल आ रही युवती की नर्मदा एक्सप्रेस में हत्या, स्लीपर कोच में मिली लाश - MP NEWS

इंदौर।
 मध्य'प्रदेश के इंदौर जंक्शन से चलने वाली इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस संख्या 08233 की डी-3 स्लीपर कोच में युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई।  

सूचना मिलने पर सीहोर स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और मंडी थाना पुलिस द्वारा विवेचना की गई, आशंका जताई जा रही है कि शुजालपुर और सीहोर स्टेशन के बीच हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि युवती के साथ बैठा युवक फरार है। फिलहाल पुलिस कोच में बैठे यात्रियों से पूछताछ कर रही है। वहीं मौके पर सीहोर एसपी सहित भारी पुलिस बल मौजूद है। 

स्लीपर कोच में युवती के साथ बैठा युवक फरार हो गया है। वहीं पुलिस शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है और यात्रियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। युवती मुस्कान (27) इंदौर की ही रहने वाली है और वो भोपाल अपने भाई से मिलने आ रही थी।

02 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार


महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!