जबलपुर। शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय ग्वारीघाट द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता की वृद्धि हेतु नि:शुल्क आयुष औषधियों का वितरण किया जा रहा है। जो लोग आयुर्वेदिक दवाइयां चाहते हैं वह सीधे आयुर्वेद चिकित्सालय में संपर्क कर सकते हैं। यदि कोई दवाइयां देने से मना करता है तो प्रधानाचार्य अथवा कलेक्टर से उसकी शिकायत करें।
इस संबंध में प्रधानाचार्य डॉ. एल.एल. अहिरवार ने बताया कि जहाँ कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों को आयुर्वेद औषधि आरोग्य कषाय-20 का वितरण ग्वारीघाट स्थित चिकित्सालय से किया जा रहा है। वहीं फीवर क्लीनिक, गठित टीम सहित आयुर्वेद चिकित्सालय से आयुष औषधि त्रिकटु चूर्ण, आर्सेनिक एलबम एवं अणु तेल लोगों को नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है।
प्रधानाचार्य डॉ. अहिरवाल के निर्देशन में औषधि वितरण कार्य डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. मनोज सिंह, डॉ. दुर्गेश प्रसाद गुप्ता, डॉ. ज्योति ठाकुर एवं डॉ. पंकज मिश्रा की निगरानी में संपादित किया जा रहा है।