जबलपुर। मप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत जिला पंचायत कार्यालय के परिसर में स्थित खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
ग्रामीण क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए लोन योजना
जिले के ऐसे हितग्राही जो बीस हजार से कम आबादी वाले ग्रामों और नगर पंचायतों में उद्योग या सेवा कार्य स्थापित करना चाहते हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक हो और किसी प्रकार का ऋण अनुदान किसी योजना में नहीं लिया है योजना के लिये पात्र होंगे।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत आने वाले उद्योगों के नाम
दाल, मसाला, मसाले आदि का प्रशोधन, पैकिंग, राईस मिल, दुग्ध उत्पाद, अगरबत्ती निर्माण, रेडीमेड, वस्त्र निर्माण, फ्रेब्रिकेशन, सीमेंट पोल या ब्रिक्स निर्माण आदि अन्य विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना की जा सकती है।
जबलपुर में प्रधानमंत्री रोजगार योजना के लिए कहां आवेदन करें
योजना में लाभ लेने हेतु इच्छुक उद्यमी kviconline.gov.in (pmegp e-portal) पर आवेदन ऑनलाईन भरकर या खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत कार्यालय, जबलपुर में संपर्क कर प्रकरण तैयार करा सकते हैं।