जबलपुर। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुण्डम के उपस्वास्थ्य केंद्र कुबर हट में पदस्थ एएनएम श्रीमती राधा मरकाम का ग्राम संजारी में सडक दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। इनके द्वारा आज टीकाकरण कार्य किया जा रहा था टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते वक़्त सड़क दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गयी।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मृत कोरोना योद्धा को 50 लाख रूपये की राहत राशि प्रदान की जाये। साथ ही आश्रित परिवार को नियमित पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये जिससे कोरोना योद्धा को सच्ची श्रदांजलि होगी। कोरोना योद्धा 15 मार्च से निरंतर अपने कार्य में निष्टा एवं ईमानदारी से लगी हुये है। शासन द्वारा घोषणायें तो बड़ी-बड़ी की जा रही है परन्तु उसका लाभ बुनियादी स्तर पर प्राप्त नहीं हो रहा। मृत कोरोना योद्धा के परिवार को 1 लाख रूपये की तत्काल सहायता राशि प्रदान की जाये जिससे मृत आत्मा के परिवार को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना ना करना पड़े। आर्थिक सहायता मिलने से मृत कोरोना योद्धा के समस्त संस्कार परिवार द्वारा किये जा सकेगे।
संघ के योगेन्द्र दुबे,अवेंद्र राजपूत, अवधेश तिवारी, नरेद्र दुबे, अटल उपाध्याय, आलोक अग्निहोत्री, मुकेश सिंह, दुर्गेश पाण्डेय, ब्रजेश मिश्रा आशुतोष तिवारी, वीरेन्द्र तिवारी, घनश्याम पटेल, अजय दुबे, मुन्नालाल पटेल, वीरेन्द्र चंदेल, एस पी बाथरे, परशुराम तिवारी, सी एन शुक्ला, पंकज जायसवाल, योगेश कपूर, रामकृष्ण तिवारी, अमित गौतम, सुधीर गौतम, नितिन शर्मा, श्यामनारायण तिवारी, मो तारिक, धीरेन्द्र सोनी, संतोष तिवारी, प्रियांशु शुक्ला, आदि ने कलेक्टर जबलपुर से मांग की है कि मृत कोरोना योद्धा के परिवार को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई जाये तथा तत्काल प्रकरण आयुक्त राहत भोपाल को भेजा जावे।
16 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com