जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से भोपाल होते हुए इंदौर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस 21 से 24 जून तक 4 दिनों तक कैंसिल कर दी गई है। इसी तरह वापसी की नर्मदा एक्सप्रेस भी 22 से 25 जून तक कैंसिल रहेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि कटनी के पास कटंगी खुर्द स्टेशन पर रेलवे का प्री नॉन इंटरलॉकिंग और इंटरलॉकिंग कार्य शुरू होने वाला है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने नर्मदा एक्सप्रेस के साथ ही भोपाल से संतरागाछी के बीच चलने वाली ट्रेन 02157/58 को भी 23 और 24 जून को रद्द कर दिया है। नॉन इंटरलॉकिंग के चलते पांच यात्री गाड़ियों की दिशाओं में भी बदलाव किया गया है।
दुर्ग से कानपुर के बीच संचालित ट्रेन 08203
दुर्ग से नौतनवा के बीच संचालित ट्रेन 08201
वलसाड़ से पुरी जाने वाली ट्रेन 092096
कोलकाता से मादर स्टेशन जाने वाली ट्रेन 09607
हावड़ा से भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन 03025
16 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com