नई दिल्ली। सारी दुनिया के नागरिकों को योग का लाभ दिलाने के लिए भारत सरकार द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ मिलकर एम योगा मोबाइल एप्लीकेशन संचालित की जा रही है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से योगा के बारे में पूरी जानकारी, सवाल जवाब एवं नवीन सूचनाएं, विश्व भर के कार्यक्रम इत्यादि बहुत कुछ प्राप्त किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही भावना थी कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो। आज इस दिशा में भारत ने यूनाइटेड नेशंस, WHO के साथ मिलकर एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब विश्व को, M-Yoga ऐप की शक्ति मिलने जा रही है।
पीएम मोदी ने बताया कि इस ऐप में कॉमन योग प्रोटोकॉल के आधार पर योग प्रशिक्षण के कई विडियोज दुनिया की अलग अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे। योग हमें स्ट्रेस से स्ट्रेंथ और नेगेटिविटी से क्रिएटिविटी का रास्ता दिखाता है। योग हमें अवसाद से उमंग और प्रमाद से प्रसाद तक ले जाता है। M-Yoga MOBILE APP DOWNLOAD करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इसे इंस्टॉल कर रहा होगा। प्लेस्टोर की डायरेक्ट लिंक हमने उपलब्ध करा दी है।
About M-yoga Mobile App
Yoga has been found to be effective in promoting health and is useful in improving the conditions of patients with cardiovascular diseases, stroke, diabetes and mental disorders. It is recognized as an tool to promote physical activity and recognized as such by WHO. With support from the Ministry of Ayurveda, Yoga & Naturopathy, Unani, Siddha and Homoeopathy (Ministry of AYUSH), Govt of India, WHO is developing a Benchmark Document for Training in Yoga as part of its global strategy to strengthen the quality, safety and effectiveness of Traditional and Complementary Medicine. This partnership has gone from strength to strength, most recently with the development of the mYoga app. This is an app for the general public and for yoga teachers to use in their daily life and teaching. It includes WHO approved yoga teaching and practice sessions of different durations developed through extensive international expert consultation processes. The app is safe and secure, collecting no data from users at all, and can be used as a daily yoga companion for persons aged 12-65 years. It will be available in all six UN languages and in Hindi.