भोपाल। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पिछले दिनों 'आग लगाओ' वीडियो वायरल हुआ था। अनूपपुर में कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं विधायक श्री फुंदेलाल सिंह ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में ऐसी आग लगाई कि उसकी गर्मी भोपाल तक महसूस की गई।
मामला पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक माननीय श्री फुंदेलाल सिंह का है। जब पूरा प्रदेश कोरोनावायरस के संक्रमण से जूझ रहा है। लोग इलाज और रोजगार के लिए भटक रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह कि कमलनाथ चाहते हैं ऐसे समय में सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए जाएं तब विधायक महोदय किसी और काम में ही व्यस्त नजर आए।
बताया जा रहा है कि शहडोल जिले के आयुष इंडिया नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में विधायक महोदय के मोबाइल से कुछ ऐसे फोटो पोस्ट किए गए जो सर्दी में भी आग लगा देते हैं। फोटो देखते ही ग्रुप के दूसरे सदस्य आश्चर्यचकित रह गए एवं प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। कुछ समय बाद ही सभी फोटो डिलीट कर दिए गए लेकिन चर्चाओं का दौर अभी भी जारी है।