भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश, भोपाल से संबंधित स्कूलों में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 में एडमिशन के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश, भोपाल ने दिनांक 11 जून को शिक्षा सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए दिशा निर्देश निर्धारित किए हैं।
मध्यप्रदेश में नया शिक्षा सत्र दिनांक 15 जून 2021 से शुरू करने का फैसला लिया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा निर्देशित किया गया है कि सभी संबंधित विद्यार्थियों को इसके बारे में सूचित किया जाए। इस साल एक परिसर एक शाला के तहत कक्षा आठ के विद्यार्थियों की टीसी जारी नहीं की जाएगी। उन्हें उसी परिसर में मौजूद हाई स्कूल में कक्षा 9 में प्रवेश दिया जाएगा।
कक्षा 10 का रिजल्ट जुलाई में आने की संभावना है। इसी के आधार पर कक्षा 11 में एडमिशन की तैयारी शुरू कर दी जाएगी। निर्देशित किया गया है कि कक्षा कक्षा 11 में मेरिट के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। उत्कृष्ट स्कूल एवं सभी मॉडल स्कूल इसी दिशा निर्देश का पालन करेंगे।
11 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com