भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय में माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश से संबंधित सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के एडमिशन के लिए एडमिशन फॉर्म के प्रारूप में परिवर्तन किया है एडमिशन लेते समय विद्यार्थियों को यह भी बताना होगा कि उनके घर में कितने सदस्यों के पास मोबाइल फोन है और मोबाइल फोन का मॉडल एवं प्रोसेसर क्या है यानी मोबाइल फोन 2G है, एंड्राइड है अथवा फीचर फोन है।
सरकारी स्कूलों में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक 15 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) ने आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में यह लिखा है कि विद्यार्थियों से प्रवेश के समय एक प्रोफार्मा भरवाया जाए, जिसमें उन्हें यह जानकारी देनी होगी कि उनके पास स्मार्टफोन है कि नहीं, अगर घर में किसी के पास है तो उनके पास कितने समय रहता है। साथ ही उनके घर में टीवी है कि नहीं और अगर नहीं है तो पड़ोस में है तो उनकी जानकारी भरनी होगी,
जिससे विभाग को यह पता चल सके कि ऑनलाइन कक्षाओं का लाभ कितने विद्यार्थियों को मिल रहा है। विभाग ने स्कूलों को प्रवेश संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए हैं। साथ ही स्कूलों में प्रवेश के समय विद्यार्थियों की कोविड-19 के बचाव के तरीकों के संबंध में भी शिक्षक काउंसिलिंग करेंगे, ताकि वे दूसरों को भी प्रेरित कर सकें।
13 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com