भोपाल। मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग के कमिश्नर कार्यालय से ग्रेजुएशन फाइनल ईयर और पोस्ट ग्रेजुएशन फोर्थ सेमेस्टर के रिजल्ट घोषित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने इस बारे में गाइडेंस मांगा था।
डॉक्टर धीरेंद्र शुक्ला ओएसडी उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश के हस्ताक्षर से जारी आदेश पत्र में मध्य प्रदेश की सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों को निर्देशित किया गया है कि वह उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक F770/2020/38-3 भोपाल दिनांक 13-8-2020 में दर्ज गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित करें।
उल्लेखनीय है कि इस बार भी कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं ओपन बुक पद्धति के द्वारा करवाई गई थी। विश्वविद्यालयों द्वारा उचित मार्गदर्शन के अभाव में अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है।
24 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com