भोपाल। मध्य प्रदेश में पटवारियों ने वेतनमान संबंधी विसंगति को दूर करवाने के लिए ऑनलाइन आंदोलन शुरू कर दिया है। पटवारियों का कहना है कि पिछले 15 साल से सरकार द्वारा आश्वासन मिल रहे हैं। इस बार आश्वासन नहीं आदेश के लिए आगे बढ़ेंगे।
मध्य प्रदेश पटवारी संघ का कहना है कि करीब 15 साल पुराने पे बैंड को 2100 से बढ़ाकर 2800 किए जाने की मांग को लेकर संघ द्वारा अब तक 7 बार कलम बंद हड़ताल की जा चुकी है। हर बार सरकार आश्वासन देकर हड़ताल खत्म करा देती है।
अब जबकि मध्य प्रदेश में विधायकों के वेतन एवं भत्ते बढ़ाने की तैयारी चल रही है, पटवारियों ने एक बार फिर अपनी मांग तेज कर दी है। कोरोना काल के चलते फिलहाल कोई मैदानी प्रदर्शन नहीं कर सकते इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।