सागर। मध्य प्रदेश पुलिस के बंडा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर गुलेंद्र टेमरे की लाश उन्हीं के कमरे में फांसी पर लटकी हुई मिली है। श्री टेमरे 2017 बैच के सब इंस्पेक्टर थे। लाश के आस पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस का मानना है कि श्री टेमरे ने आत्महत्या की होगी।
बालाघाट निवासी सब इंस्पेक्टर गुलेंद्र टेमरे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। पूरे बंडा नगर में घूमने वाले आवारा कुत्तों को बिस्कुट खिलाकर उनका पालन पोषण किया करते थे। इसके कारण वह पूरे शहर में काफी लोकप्रिय हो गए थे। बंडा में किराए के मकान में रह रहे थे। इसके पहले बंडा थाने की गूगर चाैकी के प्रभारी रहे।
साथी पुलिस कर्मचारियों का कहना है कि वे काफी रिजर्व नेचर के थे। पुलिस अधीक्षक सिंह का कहना है कि डिप्रेशन के कारण आत्महत्या का संदेह है। काेई सुसाइड नाेट नहीं मिला। कमरा सील करा दिया है। आत्महत्या के कारणाें की जांच कराई जाएगी।
24 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com