भोपाल। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने मध्य प्रदेश के शहरी इलाकों में सड़कों की मरम्मत की लास्ट डेट फिक्स कर दी है। उन्होंने कहा कि यदि लास्ट डेट से पहले सड़कों को दुरुस्त नहीं किया गया तो जिम्मेदार ठेकेदार और एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि नगरीय निकायों में संचालित पेयजल और सीवरेज परियोजनाओं के कारण खराब हुई सड़कों का रेस्टोरेशन 20 जून तक करवाना सुनिश्चित किया जाये। श्री सिंह ने कहा है कि इस कार्य की दैनिक प्रगति की समीक्षा नगर निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी स्वयं करें।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि 21 से 30 जून के बीच संभागीय कार्यालय एवं वरिष्ठ कार्यालय के अधिकारी द्वारा रोड रेस्टोरेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया जायेगा। अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री को भी प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिये गये हैं।