भोपाल। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद शर्मा का कहना है कि कोई घोटाला नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश में आने वाले चुनाव को ध्यान में रखते हुए कंफ्यूजन क्रिएट करने का प्रयास किया जा रहा है।
मुकदमा चला तो आरोप लगाने वाले माफी मांग लेंगे: हितानंद शर्मा
ट्रस्ट ने ईमानदार सर्वे किया, जमीन को लेकर कोई आर्थिक घोटाला नही हुआ है, जिन लोगो की आदत है आरोप लगाओ चल जाए तो चल जाए अगर मुकदमा हुए तो माफी मांग लेंगे, ऐसे लोगो ने उत्तर प्रदेश के अगले चुनाव को देखते हुए "Confusion Create" करने का प्रयत्न किया है।
आरोप लगाने वालों को सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेकना है: हितानंद शर्मा
मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम को काल्पनिक मनाने वाले पहले तो मंदिर निर्माण में बाधा बने और अब जन्मभूमि में घोटाले का अनर्गल आरोप लगा रहे है। वास्तव में इन्हें सिर्फ जनता की आस्था के साथ खिलवाड़ कर अपनी राजनैतिक रोटियां सेंकना है,जिसमे ये कभी सफल नही होंगे।
ट्रस्ट ने ईमानदार सर्वे किया, जमीन को लेकर कोई आर्थिक घोटाला नही हुआ है, जिन लोगो की आदत है आरोप लगाओ चल जाए तो चल जाए अगर मुकदमा हुए तो माफी मांग लेंगे, ऐसे लोगो ने उत्तर प्रदेश के अगले चुनाव को देखते हुए "Confusion Create" करने का प्रयत्न किया है।#श्रीराम_के_दुश्मन pic.twitter.com/8ek4qZSL6i
— हितानंद Hitanand (@HitanandSharma) June 14, 2021
14 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com