भोपाल। जनजातीय कार्य विभाग ने वर्ष 2021-22 में विभागीय गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिये दैनिक भत्ते-भोजन की दरों में संशोधन किया है।
जिला एवं संभागीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने वाले खिलाड़ियों को 115 रूपये दैनिक भत्ता, विभागीय राज्य एवं शालेय शिक्षा स्तर प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले खिलाडि़यों को 130 रूपये और प्री-नेशनल कोचिंग केम्प में सहभागिता करने वाले खिलाड़ी को 200 रूपये दैनिक भत्ते की दर मंजूर की है। इस संबंध में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।
अनाथ बच्चों की सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर सूचना दे
भोपाल। भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनाथ बच्चों के पालन पोषण हेतु संचालित योजनाओं में जिलें में निवासरत ऐसे बच्चें जिनकी आयु 0 से 18 वर्ष के मध्य हो, एवं उनके माता-पिता दोनो की मृत्यु हो गई हो, ऐसे अनाथ बच्चों का पालन-पोषण करने वाले अभिभावक बच्चों कार्यालय जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना में कार्यालयीन दिवसों मे सम्पर्क कर सकते है तथा चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 (टोल फ्री) पर सूचना दे सकते है।