भोपाल। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रथम पंक्ति के नेता एवं सांसद दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। 1 मिनट 14 सेकंड के इस ऑडियो में दिग्विजय सिंह द्वारा कहा जा रहा है कि यदि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह कश्मीर में धारा 370 वाले डिसीजन पर विचार करेगी।
भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने इस ऑडियो को पब्लिक किया है। उन्होंने दावा किया है कि यह ऑडियो क्लब हाउस चैट का है जिसमें पाकिस्तान का एक पत्रकार भी शामिल था। उसी पत्रकार के प्रश्न का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आई तो वह कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने वाले फैसले पर पुनर्विचार करेगी।
ऑडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता हमलावर हो गए हैं। भाजपा नेताओं ने इसे दिग्विजय सिंह की पाकिस्तान परस्ती बताया है। जवाब में दिग्विजय सिंह ने केवल इतना लिखा है कि 'अनपढ़ लोगों की जमात को Shall और Consider में फ़र्क़ शायद समझ में नहीं आता।'
12 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com
In a Club House chat, Rahul Gandhi’s top aide Digvijaya Singh tells a Pakistani journalist that if Congress comes to power they will reconsider the decision of abrogating Article 370…
— Amit Malviya (@amitmalviya) June 12, 2021
Really? यही तो पाकिस्तान चाहता है… pic.twitter.com/x08yDH8JqF