मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के अंतर्गत दिनांक 11 दिसंबर से 24 दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिस का रिजल्ट दिनांक 10 अप्रैल 2021 को एमपी पीईबी द्वारा घोषित किया गया। इसी प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिए सफल उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट मोतीलाल नेहरू स्टेडियम पुलिस परेड ग्राउंड भोपाल में दिनांक 12 जुलाई से 16 जुलाई 2021 तक सुबह 7:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया है।
जेल मुख्यालय मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रत्येक उम्मीदवार का बायोमेट्रिक सत्यापन आधार कार्ड/ क्रमांक के आधार पर होगा।
उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के सूचना पत्र को अपने साथ रखेंगे।
आइडेंटिफिकेशन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड अथवा पासपोर्ट स्वीकार किए जाएंगे।
शासन द्वारा जारी किए जाने वाले पहचान पत्र नहीं होने की स्थिति में स्कूल अथवा कॉलेज से जारी किया गया नवीनतम पहचान पत्र स्वीकार किया जाएगा।
दूसरे चरण हेतु पात्र घोषित किए गए उम्मीदवार उपरोक्त दस्तावेजों के साथ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा अपलोड किए गए रिजल्ट एवं एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी साथ लाएंगे।
सभी दस्तावेजों के दो सेट फोटो कॉपी, दो फोटोग्राफ और मूल दस्तावेज साथ लेकर आना है।
23 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com