इंदौर। M.P. Public Service Commission (MPPSC) Indore ने मध्य प्रदेश शासन के लिए आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की नई तारीख घोषित कर दी है। कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इस बीच परीक्षा को रद्द करने की अफवाह भी उड़ी थी जिसका मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा खंडन किया गया था।
MPPSC Prelims 2020 exam reschedule New Date- 25 July 2021
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (2020) जो दिनांक 20 जून 2021 को आयोजित होने वाली थी अब 25 जुलाई 2021 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारियों के संबंध में सभी जिलों के कलेक्टरों को पत्र जारी कर दिया गया है। जिला स्तर पर परीक्षा की तैयारियां शुरू हो चुकी है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (2020) की तिथि परिवर्तित की गई है। यह परीक्षा अब 25 जुलाई रविवार 2021 को आयोजित होगी। कोरोना महामारी के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए एवं समग्र परिस्थितियों का मूल्यांकन करते हुए तथा अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (2020) की तिथि 20 जून 2021 को परिवर्तित करते हुए नवीन तिथि 25 जुलाई 2021 (रविवार) निर्धारित की गई है।