सागर। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोडा विकासखंड मालथौन के प्रभारी प्राचार्य द्वारा लापरवाही बरते जाने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण, सागर संभाग द्वारा उन्हे निलंबित कर दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित परीक्षा के आवेदन फार्म एवं परीक्षा शुल्क भरे जाने की तिथि पिछले वर्ष निर्धारित की गई थी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोडा मालथौन विकासखंड के शेष 41 छात्रों के प्रवेश पत्र जारी नहीं होने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार ब्रजेश कुमार प्रजापति प्रभारी प्राचार्य मूल पद माध्यमिक शिक्षक, प्रथम दृष्टया दोषी पाये गये।
जिस पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण मनीष वर्मा ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए प्रभारी प्राचार्य ब्रजेश कुमार प्रजापति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में प्रजापति का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी मालथौन नियत किया गया है। निलंबन अवधि में प्रजापति को नियमानुसार जीवन निर्वह भत्ते की पात्रता रहेगी।
17 जून को सबसे ज्यादा पढ़े जा रहे समाचार
महत्वपूर्ण, मददगार एवं मजेदार जानकारियां
:- यदि आपके पास भी हैं ऐसे ही मजेदार एवं आमजनों के लिए उपयोगी जानकारी तो कृपया हमें ईमेल करें। editorbhopalsamachar@gmail.com