भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं देवास जिले के खातेगांव तहसील में अनुविभागीय अधिकारी के पद पर पदस्थ संतोष तिवारी पर उनकी अधीनस्थ महिला अधिकारी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।
फूड इंस्पेक्टर श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने अपने पति के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आरोप लगाए एवं संतोष तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि एसडीएम संतोष तिवारी करीब 1 सप्ताह से उनकी कार्यस्थल पर यौन प्रताड़ना कर रहे हैं। एक बार उन्होंने अपने केबिन में बुलाकर बहुत गंदी तरह से छुआ और कहा कि यह तो केवल इंट्रोडक्शन है। प्रियंका अग्रवाल का कहना है कि एक घटना CCTV में रिकॉर्ड हुई है। इसके अलावा व्हाट्सएप पर चैटिंग और कॉल रिकॉर्डिंग भी है।
कलेक्टर ने संतोष तिवारी को खातेगांव एसडीएम के पद से हटाया
प्रियंका अग्रवाल ने बताया कि उनकी शिकायत के बाद कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने संतोष तिवारी को खातेगांव एसडीएम के पद से हटा दिया है। प्रियंका अग्रवाल का कहना है कि संतोष तिवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि वह फिर कभी भी अपने संरक्षण में काम करने वाले कर्मचारियों का इस प्रकार से उत्पीड़न ना कर पाए।